हिमाचल राजभवन में राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय जी शिमला राजभवन में विप्र फाउंडेशन के दशाब्दी वर्ष की विवरणिका पेश की। राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पवनकुमार पारीक ने विप्र फाउंडेशन के उद्देश्यों, योजनाओं एवम क्रिया कलापों की सम्पूर्ण जानकारी दी । श्री नरेन्द्र जी हर्ष ने श्रीनाथ जी के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद भेंट किया तथा नाचिकेता गुरुकुल के बारे में विस्तार से बताते हुवे जयपुर आने का निमन्त्रण पत्र दिया। डॉ जगदीश पारीक ने हेल्प इंडिया फाउंडेशन की जानकारी देते हुवे बताया कि प्रीवेंटिव हेल्थ व सोनल के न्यरो साइंस सेंटर के बारे में चर्चा की
माननीय राज्यपाल महोदय ने शीघ्र ही प्रीवेंटिव हेल्थ को हेल्प इंडिया के तत्वाधान में हिमाचल में प्रारम्भ करने का निर्देश दिया तथा एजुकेशन के प्रिंसीपल सचिव से मुलाकात करवाई।
हेल्प इंडिया के प्रोडक्ट के बारे में कृष्णा हर्ष ने विस्तार से बताया तथा हेल्प इंडिया के मार्फत आर्थिक स्वालम्भन योजना को बताया। बलबीर शर्मा ने गत्ताधार गांव आने का निमन्त्रण दिया तथा राजभवन के गेस्ट हाउस में हिमाचल हेल्प इंडिया टीम की मीटिंग ली।


