भारत ही नहीं दुनिया के पहले सोशल एंटरप्रेन्योर, विश्व रिकॉर्ड धारी हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान के राष्ट्रव्यापी सम्मेलन में रविवार को देश के 200 सिटी हेड-हेल्प इंडियंस को लैपटॉप प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। यहां जामरोली मार्ग स्थित हेवा हैवन रिसॉर्ट में हेल्प इंडिया के चतुर्दिवसीय न्यूरोसाइंस ट्रेनिंग व प्रोत्साहन सम्मान समारोह में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जगदीश पारीक, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ पवन पारीक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र हर्ष, लीगल विंग के राष्ट्रीय चेयरमैन गोवर्धन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजासिंह व सागरमल राठी ने यह लैपटॉप प्रदान किए। इससे पूर्व डॉ पारीक ने अपने संबोधन में कहा कि व्यक्ति के मस्तिष्क को किसी भी उम्र में रिवायर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी मदद से इंसान की एकाग्रता, रीडिंग केपेसिटी, माइंड पावर अर्थात दिमागी ऊर्जा को कई गुना अधिक रूप से विकसित किया जा सकता है।
