हेल्प इंडिया संस्थान में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं महिला विंग की राष्ट्रीय चैयरमेन श्रीमती अनिता प्रवीण कोहोक जी का अभिनंदन
राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति व पूर्व राज्यपाल श्री एनएल टिबरेवाल जी का आभार
हेल्प इंडिया संस्थान में एक्टिव सिटी हेड के साथ कार्यो के प्रति संकल्पित सामाजिक कार्यकर्ता श्री मति अनिता प्रवीण कोहोक जी का जन्म श्री नामदेव मारूती बांदल के अहमदनगर,महाराष्ट्र में 2 जुलाई1969 को हुआ। शिक्षाविद परिवार में आपके पिताजी, माताजी व बड़ी बहिन शिक्षा विभाग में सुनाम हस्ताक्षर है।
आपकी शादी पेशे से इंजीनियर श्री प्रवीण मुरलीधर कोहोक जी पिम्पलगांव (महाराष्ट्र) के साथ 10 मई 1986 को हुई। अनेको जिम्मेवारियों के चलते आपकी शिक्षा अधिक न हो पाई लेकिन सदा बहुत कुछ कर गुजरने की ललक के चलते आपने अम्बिका साड़ी एवं धनोश्री केरोसीन एजेंसी से अपना व्यवसाय प्रारम्भ किया।
सपके सपुत्र भूषण प्रवीण कोहोक व प्रसाद प्रवीण कोहोक मोबाइल व्यवसाय में है।
आपने हेल्प इंडिया संस्थान में स्थापनाकाल से संक्रियता से जुड़ गए अपने कार्यो और सामाजिक कार्यो से अपने आप को सिध्द किया।
जीवन की कला को अपने हाथो से साकार कर, नारी ने संस्कृति का रूप निखारा हैं,
नारी का अस्तित्व ही सुन्दर जीवन का आधार हैं!!
हेल्प इंडिया संस्थान में आप पिछली कार्यकाल में भी महिला विंग के कार्यो को शानदार संचालन किया। संस्थान के बैनर तले असंख्य वर्चुअल मीटिंग लेना, महिलाओं को जोड़ना तथा कोई भूखा न रहे अभियान तथा मास्क वितरण अभियान को देशभर में लाखों मास्क वितरण करवाया। सूखा राशन व भोजन का आप खुद ने भी लंबा अभियान चलाया।
आप जैस विनम्र,धैर्यशाली, संकल्पबद्ध मातशक्ति को राष्ट्रीय कार्यकारणी के साथ महिला विंग के राष्ट्रीय चैयरमेन का दायित्व मिलने पर हम गौरान्वित है।

