हेल्प इंडिया संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सागरमल राठी, सूरत (गुजरात) का अभिनंदन
राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति व पूर्व राज्यपाल श्री एनएल टिबरेवाल जी का आभार
हेल्प इंडिया में रोजगार विंग के चैयरमेन श्री सागरमल राठी जी का जन्म विख्यात समाजसेवी, भामाशाह स्मृतिशेष सुखलाल जी राठी के घर नोखा तहसील के रोड़ा ग्राम में 7 दिसम्बर 1960 को हुआ। वाणिज्य स्नातक के पश्चात आपने अपने पारिवारिक व्यवसाय डॉल्फिन कॉरियर में कार्य को संचालित करने लगे।
आपके अंदर धार्मिक सामाजिक व व्यवसायिक गुण पारिवारिक संस्कारो से मिले। आपके परिवार गायत्री पुरश्चरण,चिकित्सा शिविर, गोशाला आदि सेवा में वर्षों से कार्यरत है।
मुख्यतः मुम्बई, सूरत व दिल्ली के कार्यलय से फाइनेंस, टेक्सटाइल में एक्सपोर्ट तथा ऑर्गनिक व्यवसाय की करीब 5 प्रायवेट लिमिटेड कंपनियों के मार्फत आप 20 से ज्यादा कंट्रीज मे कार्यरत है। 17 देश मे आपने कार्यलय संचालित है।
आपके परिवार के 20 से ज्यादा सदस्य हेल्प इंडिया संस्थान में सक्रिय है। आपके सपुत्र विष्णु राठी रोजगार विंग में सक्रियता से कार्य कर रहे है तथा राष्ट्रीय कार्यकारणी में है। पुत्रवधू अनन्या राठी महाराष्ट्र इकाई में प्रवक्ता है। आपकी श्रीमती कांता देवी राठी व सपुत्र महेश संस्थान में संक्रियता से कार्य कर रही है तथा अनेको धार्मिक व सामाजिक संगठनों में सक्रिय है।
हेल्प इंडिया में आप रोजगार विंग के चैयरमेन के मार्फत करीब 901 कंपनियां जोड़ चुके है। हेल्प इंडिया के सदस्यों को रोजगार व आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए आप बैंक लोन व अन्य प्रकल्प प्रारम्भ करने के लिए प्रारम्भ से ही सक्रिय भूमिका में है। लोकडावन के समय आपने संस्थान के बैनर तले सेनिटाइजर मशीन, मास्क, आयुर्वेद काढ़ा, सूखा राशन आदि उदार मन से वितरण करवाया।
आपकी सेवाओ को देखते हुवे संगठन में आपको रोजगार विंग चैयरमैन, गुजरात इकाई प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया है।
आप जैसे अनुभवी, दूरदर्शी, उदारमना भामाशाह व अनेको धार्मिक सामाजिक संगठनों में सक्रिय व्यक्तित्व को आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने पर हम गौरान्वित है।

