डॉ पीयूष सक्सेना जी को हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त
राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति व पूर्व राज्यपाल श्री एनएल टिबरेवाल जी ने प्रीवेंटिव हेल्थ विंग का जिम्मा दिया।
हेल्प इंडिया ऑनलाइन संस्थान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में आज डॉ पीयूष सक्सेना जी का मनोनयन हुआ है।
डॉ पीयूष सक्सेना आज राष्ट्र की एक जानी मानी हस्ती है। आप सीनियर वाईस प्रेसिडेंट (कॉपरेट अफेयर्स) मुम्बई है। वर्ष 2004 में डॉ सक्सेना स्वयं असंख्य असाध्य रोगों से पीड़ित थे, अपने छोटे भाई को इसी रोग से खोने के बाद व खुद की बीमारियों से आपको निराशा ने इनको घेर लिया, उदासी का आलम ये था कि सुसाइड तक का सोच लिया लेकिन आपके मित्र ने लीवर क्लीजिंग थैरेपी के बारे में बताया, खुद पर कुछ परिणाम आया था तो आपके इसके शोध व अनुसन्धान करने लगें । आपकी ललक ने राष्ट्र को कुछ देने की ठान ली।
भँवर से लड़ो तुंद लहरों से उलझो
कहाँ तक चलोगे किनारे किनारे
इसी शायरी को सार्थक करते हुवे अब तक हज़ारो लोगो को असाध्य रोगों से जागरूक करके, अनेको का सफल इलाज करके अपनी क्लीजिंग थैरेपी को राष्ट्र के नाम समर्पित करने वाले डॉ पीयूष सक्सेना ने मात्र 100 रुपये में घर मे इलाज कैसे हो इसके लिए अनेको सामाजिक संस्थानों,सोशल मीडिया,पुस्तक प्रकाशन व फ़िल्म निर्माण का सहारा ले रहे है।
पिछले जन्म के राज जानने का रिसर्च भी आपका जारी है।
हमें गर्व है कि आपने हेल्प इंडिया के पोर्टल पर आपने आकर संस्थान के हज़ारो सदस्यों को जागरूक किया।
घिर चुका था जब मुसीबतों के बीच
हौसला बढाया तो रुकावटों की ईमारत हिल ही गयी,
बहुत दूर नजर आ रही थी जो इक दिन
कदम बढाया तो आज मंजिल मिल ही गयी।
एक जुनून, एक राष्ट्र को समर्पित व्यक्तित्व, दूरदर्शी, अनुभवी एवं पथ प्रदर्शक व्यक्तित्व डॉ पीयूष जी भारतीय आयुर्वेदा में अहम पहचान रखने वाली क्लीजिंग थेरेपी को करोड़ो लोगो तक पहुंचाने के लिए प्रीवेंटिव हेल्थ से जुड़ी संस्थान हेल्प इंडिया साथ आपके सेवाएं स्तुत्य है।
आपको सल्यूट।
आपके मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यपाल व न्यायमूर्ति श्री एनएल टिबरेवाल जी का कोटिशः आभार।

