राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में डॉ जगदीश जी पारीक का अभिनंदन
राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति व पूर्व राज्यपाल श्री एनएल टिबरेवाल जी का आभार
आपका व्यक्तित्व कीर्तिवान हो आपकी कीर्ति का पताका निरंतर फहराते रहे
लक्ष्य प्राप्ति हेतु कर्तव्य पथ पर ईश्वर का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहे ।
राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवार्ड से सम्मानित डॉ_जगदीश पारीक जो भारत को विश्व गुरु बनाने को लेकर पिछले कई वर्षों से सरकार के साथ मिलकर शिक्षा में नवाचार को लेकर रिसर्च कार्य कर रहे हैं, आप विभिन्न सरकारी व गेर सरकारी संस्थओं के साथ मिलकर
शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार और अपनो की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं।
हेल्प इंडिया फाउंडेशन के मार्फत शेक्षणिक गतिविधियो , स्वास्थ्य योजनाओं और रोजगार युक्त स्किल के प्रेणता डॉ जगदीश पारीक आप वर्तमान में राजस्थान की धरा से संबंध रखते है।
मात्र 36 वर्ष की आयु में आपने 500 से ज्यादा टॉप स्कूल्स में 2 लाख के लगभग शिक्षकों ऑफ लाइन व ऑनलाइन ट्रेनिंग दी है
डॉ जगदीश पारीक विश्व की नम्बर वन प्ले स्कूल मायस्कूल में निदेशक है
इसके अलावा आप
डायरेक्टर आई मेमोरी स्कूल फाउंडेशन
डायरेक्टर एशिया फर्स्ट गवर्नमेंट मेटा स्किल न्यूरोसाइंस रिसर्च सेंटर
पायोनीर ह्यूमन क्रिएटिव व स्किल एट स्कूल लेवल प्रोग्राम इन इंडिया
इंडियन बिज़नेस स्कूल से मैनेजमेंट गोल्ड मैडलिस्ट
मलेशिया फोरम से चाइल्ड साइकोलोजिस्ट
-ICF सर्टिफाइड मास्टर न्यूरोसाइंस व वैलनेस कोच
-500 से ज्यादा प्रेस्टीजियस स्कूल के टीचर्स को ट्रेनिंग व लाखों अभिभावकों कि परेंटिंग कार्यशाला सफलता पूर्वक कर चुके हैं
-NLP अमेरिकन बोर्ड व LDA अमेरिका के साउथ एशिया कोच
-गवर्नमेंट स्किल ट्रेनिंग मैं विश्व
रिकॉर्डधारी
- भारत की प्रथम प्रिवेंटिव हैल्थ संस्थान के जनक व भारत का पहला कम्युनिटी बेस्ड जॉब प्लेटफॉर्म आपकी ही देन है।
-भारत का पहला डिजिटल हेल्प बेस्ड प्लेटफॉर्म जो लोगों को क्राइसिस के समय निशुल्क मदद करता है आप उसके फाउंडर मेंबर हैं
10000 से ज्यादा डिजिटल व प्रोफेसनल कोर्सेज व एनसीईआरटी के डिजिटल सिलेबस को निशुल्क भारत के बच्चों को पहुंचाने का नेक कार्य आप कर रहे हैं
भारत के प्रथम 50 न्यूरोसाइंस कोच भारत की प्रथम सरकारी स्किल यूनिवर्सिटी में आपने ही तेयार किए हैं
-स्टेट बोर्ड व न्यूरो रिसर्च के लिए 16 बुक्स लिखी है
आपने शैक्षणिक गतिविधियो में असंख्य रिकॉर्ड के साथ आप सामाजिक गतिविधिय्यो में खूब सक्रिय है, समाज और राष्ट्र को कुछ देने की चाहत के कारण आप हेल्प इंडिया से जुड़े ओर इसमे सक्रिय भूमिका में रहकर अब तक 300 ज्यादा शादियों में आर्थिक सहयोग ओर 100 से ज्यादा हॉस्पिटल के गंभीर बीमारियों में आर्थिक सहयोग करवा चुके है। आप श्री मित्र मानव संस्थान ओर गुरुकुल संस्थान में प्रवक्ता है। आप अच्छे उद्घघोषक के साथ कुशल संगठनकर्ता है।
आप जैसे शिक्षाविद, संगठकर्ता, ओजस्वी युवा विप्र फाउंडेशन में शिक्षा पोषक है। विप्र फाउंडेशन में सूचना एवं प्रोधोगिकी के राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में नियुक्त है।
पुनः जन्म दिवस की बधाई व आपके सुखद व उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना ईश्वर से करते हैं..
#drjagdishPareek #helpindiaOnline #HIO #राष्ट्रीय_कार्यकारी_अध्यक्ष #Founder #डॉ_जगदीश_जी_पारीक
https://www.helpindiaonline.in/

