हेल्प इंडिया परिवार के ऑफिस में कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व प्रधान रिधकरण जी लोमरोड़ व प्रहलाद जी बांगड़ा का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान अशोक जी जोशी, हरि जी लोमरोड व आनंद पुरोहित उपस्थित रहे। इसी दौरान गवर्नमेंट के नशा मुक्ति अभियान के बारे में विस्तृत चर्चा हुई आगामी दिनों में हेल्प इंडिया इस अभियान को पूरे प्रदेश में जोर शोर से संचालित करेगा। प्रधान जी ने प्रिवेंटिव हैल्थ मिशन कि खूब तारीफ कि व मिशन के सफल संचालन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
